Billdesk Success Story and what is Billdesk Payment Gateway 2022
what is Billdesk Payment Gateway वर्तमान समय में Billdesk के नाम के चर्चे तो आपने काफी सुना होगा। क्योंकि आज यह नाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है।
Billdesk आज के समय में इतना ज्यादा प्रसिद्ध इसलिए हो गया है, क्योंकि वर्तमान में जितने भी लोग ऑनलाइन लेन देन करते है, उन सभी ऑनलाइन लेन देन में 100 में से लगभग 10 ऑनलाइन लेन देन हम सभी Billdesk के भुगतान गेटवे से ही करते है।
यही वजह है कि आज के लेख में आप सभी Billdesk meaning in Hindi ? Billdesk क्या होता है ? Billdesk क्या है इत्यादि से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है। इसलिए यदि आपको भी Bill desk Success Story से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करनी है, तो उसके लिए आपको हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ने की जरूरत होगी। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है कि Billdesk है क्या ?
Billdesk Payment Gateway क्या होता है ?
क्या आपको पता है कि Billdesk होता क्या है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक Payment Gateway है। जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट पर कस्टमर्स के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान को स्वीकार कर सकते है। जी हां साथ ही में जानकारी के मुताबिक Billdesk एक ऐसा भुगतान gateway है जो कि 170 से भी अधिक भुगतान मेथड को एक्सेप्ट करता है।
Billdesk Meaning in Hindi –
आपने हमारे अभी तक के लेख में Billdesk होता क्या है, इसके बारे में तो जान ही चुके होंगे, लेकिन क्या आप सभी को Billdesk Meaning in Hindi से जुड़ी जानकारी प्राप्त है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Billdesk का Meaning होता है Payment Gateway जिसे हिंदी में विपत्र मेज़ कहा जाता है।
क्या है Billdesk ?
यदि हम Billdesk क्या है की चर्चा करें, तो यह एक ऐसा पेमेंट गेटवे है जिसका इस्तेमाल करके हम काफी आसानी से अपनी वेबसाइट पर किसी भी Currency में money को हासिल कर सकते हैं। Currency को प्राप्त करेंगे तो उसके बाद Billdesk कुछ प्रक्रिया को फॉलो करके भारतीय करेंसी में आपके अकाउंट में सेंड कर देता है।
Billdesk की शुरुआत कब की गई थी ?
क्या आप सभी को यह पता है कि Billdesk की शुरुआत कब की गई थी, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि साल 2000 में Billdesk की शुरुआत किया गया था। जिसके पश्चात यह धीरे धीरे भुगतान गेटवे के फिल्ड में ऐसा प्रसिद्ध नाम उभर कर सामने आया कि आज हर किसी को इस नाम के बारे में पता है।
Billdesk Payment Gateway खाता बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
क्या आप भी Billdesk Payment Gateway खाता क्रिएट करना चाहते है, यदि हां तो क्या आप सभी को इसके प्रोसेस के बारे में पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही सरल है। जी हां सरल शब्दों में समझा जाए तो इसके लिए आपको
ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता भी नहीं होती है। बल्कि यह अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको केवल Iquery Form भरने की जरूरत होगी। तो क्या आपको भी यह Iquery Form भरना है, यदि हां तो चलिए इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को Follow करने की जरूरत होगी। जो कि इस प्रकार है…….
- सर्वप्रथम आपको इसके लिए Payment Gateway किस वजह से चाहते है, प्लीज सेलेक्ट विकल्प में आपको सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। तो यहां पर आप अपनी मर्जी से जो भी सेलेक्ट करना चाहते है कर सकते है।
- जिसके पश्चात आपको खुद का पूरा नाम दर्ज करने की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको Company का भी नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको खुद का Work Email और Job टाइटल दर्ज करने की जरूरत होगी। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि आप जो भी work करते है वो आपको यहां दर्ज करना होगा।
- अब आपको यहां पर अपना खुद का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ध्यान रहे आपको अपना चालू मोबाइल नंबर ही दर्ज करना होगा।
- यदि आपके पास आपका खुद का वेबसाइट बना हुआ है तो फिर आपको यहां पर आपको वेबसाइट एड्रेस दर्ज करने की जरूरत होगी।
- फिर आपकी जो भी आवश्यकता होगी वो सभी को आपको मैसेज में टाइप करने की जरूरत होगी।
- फिर message में टाइप करने के पश्चात आपको send Inquiry button दिखाई देगा। जिसपर आपको Click करने की जरूरत होगी।
- इस प्रकार आप काफी आसानी से फॉर्म को भरकर अपना अकाउंट बना सकते है।
निष्कर्ष –
आशा करता हूं कि आपको हमारा Billdesk Success Story का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Billdesk क्या है, Billdesk होता क्या है, Billdesk की शुरुआत कब हुई थी और Billdesk Payment Gateway खाता कैसे क्रिएट करे इत्यादि से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। यदि आपको हमारे आज के इस Billdesk Success Story के पोस्ट को पढ़कर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
THANKS, AND REGARDS
STORY BEHIND SUCCESS
[…] assists them with printing bills, overseeing KOTs, stock, CRM, and revealing. Besides, PetPooja has mixed with outsiders like […]