SONU SHARMA GREAT NETWORKER AND MLM LEADER 81 TO 2022

SONU SHARMA GREAT NETWORKER AND MLM LEADER 81 TO 2022

 SONU SHARMA GREAT NETWORKER क्या आप लोग भी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, जो पढ़ाई में अधिक तेज न होने के बावजूद असल जिंदगी में काफी बड़ी मुकाम हासिल की है। यदि हां तो आज का हमारा यह पोस्ट आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के लेख में आपको Sonu Sharma के जीवन परिचय से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है।

WHO IS SONU SHARMA GREAT NETWORKER

यदि आप Sonu Sharma के बारे में नहीं जानते और पहली बार इस शख्स का नाम सुन रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए सरल शब्दों में बता दूं कि यह एक ऐसे शख्स है जो Indian Businessman होने के साथ ही साथ मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर, नेटवर्क मार्केटिंग लीडर है।

SONU SHARMA GREAT NETWORKER AND MLM LEADER 81 TO 2022

इसके साथ ही इनका खुद का एक Youtube Channel है जिसके माध्यम से ये नागरिकों को व्यवसाय में सेल बढ़ाने और Network Marketing से जुड़ी डिटेल्स साझा करते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो Sonu Sharma ने Network Marketing के क्षेत्र में जाकर अपने खराब आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में कामयाब हुए है।

कहा जाता है कि Sonu Sharma ने बचपन से ही गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे थे और यही वजह है कि बेहतर शिक्षा न मिलने के कारण ये पढ़ाई में थोड़ा कमजोर थे। लेकिन वो कहते है न कि जब कोई व्यक्ति बुलंदी को छूने की जिद ठान लें तब उसे बुलंदी छूने से कोई नहीं रोक सकता और इसी बात को Sonu Sharma ने सच करके दुनिया को दिखा दिया है।

तो क्या आप भी इस कामयाब शख्स के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तो आपको हमारे आज के इस Sonu Sharma networker के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना है। आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे की कैसे Sonu Sharma ने इतना बड़ा नाम वो भी इतना कम समय में कमा लिया है। तो चलिए अब बगैर वक्त गवाएं जानते हैं Sonu Sharma के जन्म से जुड़ी बातों के बारे में….

SONU SHARMA GREAT NETWORKER का जन्म –

सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Sonu Sharma का जन्म हरियाणा क्षेत्र के फरीदाबाद शहर में 11 नवंबर 1981 में हुआ था। देखा जाए तो एक मध्यमवर्गीय परिवार में Sonu Sharma का जन्म हुआ था और इसके बारे में तो आपको पता ही होगा कि ऐसे परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है।

तत्काल में देखा जाए तो Sonu Sharma अपने मां बाप और बीवी बच्चे के साथ अपना जीवन यापन खुशी खुशहाल से कर रहे हैं। यदि हम Sonu Sharma के पत्नी की चर्चा करें, तो इन्होंने स्वाति शर्मा के साथ साल 2006 में 30 अप्रैल को शादी रचाई।

Sonu Sharma की शिक्षा –

जैसा कि मैंने आपको अपने लेख में पहले भी यह बताया है कि Sonu Sharma मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे है और इनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। वहीं यदि हम Sonu Sharma की शिक्षा की चर्चा करें, तो इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद से की है और फिर उसके पश्चात Sonu Sharma ने साल 1998 के दौरान DAV College Chandigarh से आगे की पढ़ाई की थी।

Sonu Sharma की पढ़ाई की बात की जाए तो ये अपनी पढ़ाई में कुछ ज्यादा खास तेज नहीं थे। हालांकि, कहा जाता है कि Sonu Sharma के माता पिता इन्हे पढ़ने के लिए काफी ज्यादा फोर्स किया करते थे लेकिन फिर भी इनका दिमाग पढ़ाई में ज्यादा अच्छा नहीं था। इन्होंने अपनी पढ़ाई Commerce विषय लेकर पूरी की थी और यही वजह है कि Sonu Sharma Accountent में Teacher की नौकरी भी कर चुके है।

Sonu Sharma का Career –

यदि हम Sonu Sharma की नेटवर्क मार्केटिंग की चर्चा करें, तो कहा जाता है कि Sonu Sharma को स्टार्टिंग में Direct selling की अधिक Knowledge नहीं थी। जानकारी के मुताबिक जब Sonu Sharma Direct selling से जुड़े तब उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त नहीं थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 सितंबर साल 2005 को Sonu Sharma पहली बार Naswiz से जुड़ते है और Network Marketing के क्षेत्र में अपना कदम रखते है।

क्या आप सभी को Naswiz से संबंधित कुछ जानकारी है, यदि नहीं तो क्या आप भी Naswiz Retail से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो अब आपको हमारे आगे के पोस्ट के साथ बने रहना है। क्योंकि अब हम आपको अपने आगे के लेख में इसकी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जो कि इस प्रकार है……

  • यदि हम पहले Month की चर्चा कर लें, तो साल 2005 में 25 तारीख को केवल 16 days में Sonu Sharma ने कुल 26,103 रुपए की इनकम प्राप्त किया था।
  • उसी साल 2005 के दौरान अगले Month में Sonu Sharma की कमाई कुल 80 हजार रूपए हुई।
  • उसके अगले Month साल 2005 के दौरान ही इन्होंने 60 हजार रूपए की कमाई किया।
  • उसके अगले Month में Sonu Sharma ने कुल एक लाख 24 हजार रुपए की कमाई की।
  • फिर उसके अगले Month में Sonu Sharma की कुल कमाई लगभग 4,61,250 रुपए हुई।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि आपको हमारा Sonu Sharma networker का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख के जरिए मैंने आपको Sonu Sharma networker से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।

इसलिए अगर आपको हमारे आज के इस Sonu Sharma के पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको Sonu Sharma biography in Hindi जैसे और भी पोस्ट पढ़ने है, तो आप हमारे Blog के साथ बने रहें।

FAQ –

Q1. Sonu Sharma की महीने की Income कितनी होगी ?

क्या आप भी Sonu Sharma के महीने की इनकम के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Sonu Sharma की महीने की Income एक से दो करोड़ रुपए है।

Q2. क्या करते है Sonu Sharma ?

Sonu Sharma Indian Businessman होने के साथ ही साथ मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर, नेटवर्क मार्केटिंग लीडर है और साथ ही ये अपना Youtube channel भी चलाते है।

Q3. Sonu Sharma कहां के रहने वाले हैं ?

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के रहने वाले है Sonu Sharma।

THANKS, AND REGARDS

STORY BEHIND SUCCESS

1 thought on “SONU SHARMA GREAT NETWORKER AND MLM LEADER 81 TO 2022”

Leave a Comment