Raju Shrivastav Biography in Hindi -1963 to 2022
Raju Shrivastav Biography दोस्तों, जैसा कि आपने अपने न्यूज़ चैनल में अब तक राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरे सुन लिया होगा। हाल ही में न्यूज़ में ऐसी खबरे आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से AIIMS में भर्ती थे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जब अपने जिम में वर्कआउट कर रहें थे तब वे अचानक से बेहोश हो गए थे। जिसके बाद परिवार ने इन्हें AIIMS में भर्ती कराया था।
दरअसल, AIIMS में भर्ती के बाद डॉक्टर्स का कहना था कि Raju Shrivastav कोमा में जा चुके है और इनका माइंड भी सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहा है।
हालांकि, इन खबरों के बाद राजू श्रीवास्तव के सभी फैंस यह दुआ कर रहें थे कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाए। लेकिन इस बीच आज बुधवार को राजू श्रीवास्तव की मृत्यु की दुखत न्यूज सामने आई।
Raju Shrivastav Biography { गजोधर भइया अब नहीं रहे )
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज सुबह 10 बजे के करीब में राजू श्रीवास्तव की मृत्यु हो है। राजू के फैंस के लिए ये समाचार किसी झटके से कम नहीं।
यही नहीं कई लोगों को तो यह यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहें।
तो क्या आप सभी भी Raju Shrivastav Biography in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो लेख के अंत तक बने रहें। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को राजू श्रीवास्तव के जीवन परिचय
से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे पोस्ट के अंत तक बने रहें।
राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय – सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
पूरा नाम – | सत्य प्रकाश श्रीवास्तव |
डेट ऑफ बर्थ – | 25 दिसंबर 1963 |
डेट ऑफ डेथ – | 21 सितंबर 2022 |
जन्म स्थान – | कानपूर, उत्तर प्रदेश |
मृत्यु स्थान – | दिल्ली AIIMS Hospital |
बचपन का नाम – | राजू भईया, गजोधर |
आयु – | 59 साल |
राष्ट्रीयता – | भारतीय |
हाइट – | 5 फीट 8 इंच |
प्रसिद्धि – | Stand up comedian |
वजन – | 76 kg |
पेशा – | एक्टर |
कुल संपत्ति – | 15 से 20 करोड़ |
इनकम – | लगभग 7 से 8 लाख रुपए |
धर्म – | हिंदू |
आधिकारिक वेबसाइट – | rajusrivastav.com |
राजू श्रीवास्तव का जन्म, जन्म स्थान और परिवार –
राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपूर उत्तरप्रदेश में 25 दिसंबर साल 2063 में हुआ था। राजू श्रीवास्तव के पिता जी का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव है।
वही राजू श्रीवास्तव की माता जी का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है। राजू श्रीवास्तव के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है।
Raju Shrivastav शादी 17 मई 1993 में शिखा श्रीवास्तव के साथ हुआ था। वही इनके एक बेटे और एक बेटी है। बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है और बेटी का का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।
राजू श्रीवास्तव का टीवी करियर से जुड़ी जानकारी –
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी फिल्ड में जाने माने चेहरों में से एक है। इन्होंने न केवल अपने देश भारत बल्कि इन्होंने विदेशो में जाकर भी अपना जलवा बिखेरा है।
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन का हमशक्ल माना जाता था और यही कारण है कि वे शुरुआत में अपने चेहरे की वजह से काफी फेमस हो गए थे।
स्टार्टिंग में इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में राजू श्रीवास्तव छोटे मोटे रोल किया करते थे और इससे इनकी काफी तरक्की होती थी। यही नहीं राजू श्रीवास्तव कई सारे बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों में भी छोटा मोटा हिस्सा लिया है।
जैसे कि इन्होंने मैंने प्यार किया जैसे सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने एक्टिंग किया है। इन्होंने कई सारे कॉमेडी फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाया है।
वही कॉमेडी के लिए फेमस राजू श्रीवास्तव कई सारे शो के जज भी रहे है। इन्होंने बिग बॉस, बिग ब्रदर जैसे पॉपुलर फिल्मों में भी छोटा मोटा रोल निभाया है।
इसके साथ ही एक टाइम ऐसा आया जब इन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आने लगे। इन्हें कॉल करके यह धमकी दिया जाने लगा कि ये दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन के ऊपर मजाक किया बंद कर दें।
राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ –
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि राजू श्रीवास्तव ने कई सारे सुपरहिट फिल्मों में कार्य किया है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
राजू श्रीवास्तव ने कई सारे फेमस धारावाहिक में भी कार्य किया हैं। किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से ये आज के समय में जाने जाते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इन्होंने काफी कम समय में दुनिभर में खूब नाम कमाया है।
आप राजू श्रीवास्तव की लोकप्रियता से यह अंदाजा लगा सकते है कि राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ काफी बेस्ट होगा।
वही जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में पता चला है कि राजू श्रीवास्तव की अभी की नेटवर्थ दो बिलियन डॉलर के आस पास माना जा रहा है।
राजू श्रीवास्तव शो करने का 6 से 7 लाख रुपए लेते है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब राजू श्रीवास्तव एक शो के 6 से 7 लाख रुपए चार्ज लेते है तो इनकी सालाना इनकम 12 करोड़ रुपए से कम नहीं होगी।
निष्कर्ष – Raju Shrivastav Biography
आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का Raju Shrivastav Biography in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको राजू श्रीवास्तव के जीवन परिचय से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है।
उम्मीद है कि आप हमारे आज के राजू श्रीवास्तव के जीवन परिचय ( Raju Shrivastav Biography ) के इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हों, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ –
Q1. राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था ?
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ था।
Q2. राजू श्रीवास्तव का जन्म कहां हुआ था ?
राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपूर उत्तरप्रदेश में हुआ था।
Q3. राजू श्रीवास्तव का निधन कब हुआ ?
राजू श्रीवास्तव का निधन बुधवार 21 सितंबर को हुआ था।
Q4. राजू श्रीवास्तव की आयु कितनी थी ?
जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की आयु 59 वर्ष थी।
Q5. राजू श्रीवास्तव का कुल नेट वर्थ कितना होगा ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का कुल नेट वर्थ दो करोड़ के आस पास है।
#storybehindsucces
RIP Raju Sir
Raju srivastava ek comedy ke baadshah the jobsabko hasaya karte the…
Comedy’s another name is Raju Shrivastav.
Raju sir aapki aatma ko shanti mile or aapka next janam janam aap ki sari echha ye or sapne pure ho
Feel sad to miss you.
Raju sir aapki jitni life thi aapne logo ko khus karne ka kam kiya tha god aapki aatma ko shanti de
Bahut achhey artist they,Jai hind
Raju sriwastavs best spech comedy mam
Raju srivastava ek comedy ke baadshah the jobsabko hasaya karte the…
, जैसा कि आपने अपने न्यूज़ चैनल में अब तक राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरे सुन लिया होगा। हाल ही में न्यूज़ में ऐसी खबरे आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से AIIMS में भर्ती थे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जब अपने जिम में वर्कआउट कर रहें थे तब वे अचानक से बेहोश हो गए थे। जिसके बाद परिवार ने इन्हें AIIMS में भर्ती कराया था।
दरअसल, AIIMS में भर्ती के बाद डॉक्टर्स का कहना था कि Raju Shrivastav कोमा में जा चुके है और इनका माइंड भी सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहा है।
हालांकि, इन खबरों के बाद राजू श्रीवास्तव के सभी फैंस यह दुआ कर रहें थे कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाए। लेकिन इस बीच आज बुधवार को राजू श्रीवास्तव की मृत्यु की दुखत न्यूज सामने आई।
Good man
Rip Raju sir
રાજુ સર હાસ્ય કલકાર છે
Raju srivastava
Awsome comedy timing
Was a brilliant stand-up comedian.
સરસ માણસ છે બી
Comedian king
किंग ओर कॉमेडी के नाम से दुनियाभर में कम समय मे बोहत नाम कमाया है । बोहत अच्छा raju shreevastav
RIP sir
Raju Shrivastav Biography दोस्तों, जैसा कि आपने अपने न्यूज़ चैनल में अब तक राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरे सुन लिया होगा। हाल ही में न्यूज़ में ऐसी खबरे आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से AIIMS में भर्ती थे।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ था।
किंग ओर कॉमेडी के नाम से दुनियाभर में कम समय मे बोहत नाम कमाया है । बोहत अच्छा raju shreevastav