Khan Sir Biography in Hindi 2025 Great motivational man
आपने खान सर के बारे में तो जरूर सुना होगा। क्योंकि वर्तमान समय में खान सर एक Youtuber होने के साथ ही साथ पटना बिहार के टीचर के तौर पर भी जाने जाते है। खान सर का खुद का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर ये अपने अंदाज में बच्चो को शिक्षा प्रदान करते है और अपने अनौखे तरीके से पढ़ाने के कारण ही ये आज काफी ज्यादा फेमस है। इसका अंदाजा आप इस प्रकार लगा सकते है कि इनके अभी तक 11.7 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है।
आज के लेख में मैं आप सभी को Khan Sir Biography in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए अगर आपको भी खान सर के जीवन परिचय से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है, तो उसके लिए आपको पोस्ट के अंत तक बने रहने की जरूरत होगी। खान सर के पढ़ाने के अलग अलग फनी तरीके सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। तो चलिए अब सबसे पहले खान सर के जन्म से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं।
खान सर का जन्म कब और कहां हुआ था -Khan Sir Biography
खान सर का जन्म गोरखपुर में साल 1992 में हुआ था। खान सर का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है। खान सर की पूरी फैमली देश की सेवा करने में लगी हुई है। जैसे कि खान सर के पिता जी सेवानिवृत सेना अधिकारी के तौर पर देश की सेवा कर रहे थे। वही खान सर के बड़े भाई भी देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो चुके है। खान सर की माता जी एक हाउस वाइफ है। तो वही इनके दादा जी इकबाल अहमद खान है।
खान सर की शिक्षा से जुड़ी जानकारी – Khan Sir Qualification
Khan Sir Qualification Khan Sir ने अपनी शुरुआती शिक्षा गोरखपुर के एक सामान्य स्कूल से प्राप्त की है। जिसके पश्चात आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए इन्होंने इलाहाबाद हाई स्कूल यूपी में दाखिला लिया। यही से Khan Sir ने विज्ञान स्नातक की शिक्षा प्राप्त किया था। जिसके पश्चात इन्होंने Master Degree हासिल किया। फिर शिक्षा प्राप्त करने के बाद Khan Sir पटना बिहार आकर रहने लगे।
पटना बिहार में आकर खान सर एक संस्थान में स्टूडेंट्स को ट्यूशन देना शुरू कर दिया। यहां पर सभी स्टूडेंट्स को खान सर के पढ़ाने के तरीके काफी पसंद आया करते थे। ट्यूशन प्रदान करते करते थोड़ी ही समय में इन्होंने अपनी खुद की खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम का एक संस्थान की शुरुआत कर दिया था। यही से खान सर ने अपनी करियर की प्रथम सीढ़ी चढ़ना शुरू किया था।
खान सर नाम आखिर पड़ा कैसे ? Khan Sir Biography Khan Sir real name
Khan Sir real name ? स्टार्टिंग में खान सर केवल 6 बच्चों को ही पढ़ाया करते थे। जिसके पश्चात दिन पर दिन छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी आती गई और जहां खान सर केवल 6 बच्चों को पढ़ाया करते थे वही कुछ ही समय में 40 से 50 बच्चों को पढ़ाने लगे और ये संख्या कुछ ही दिन में 150 बच्चे हो गए। ऐसे करते करते खान सर काफी फेमस हो गए और उनका नाम खान सर फेमस हो गया।
खान सर की पत्नी या कोई गर्लफ्रेंड – Khan Sir Wife Khan Sir Biography
Khan Sir Wife ? खान सर की लाइफ में कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी और ना ही इसके कभी चर्चे सामने आए है। बल्कि खान सर की शादी होने वाली थी परंतु कोरोनावायरस की वजह से इनकी शादी में थोड़ी देरी हो रही थीं।
खान सर ऑनलाइन क्लासेज फीस –
खान सर का खुद का ऑफिशियल एप मौजूद है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसको KhanGS सर ऑफिशियल कहते है। खान सर के ऐप में काफी कम फीस पर कोर्सेज कराई जाती है। जो कि इस प्रकार है………..khan sir history classes
विषय का नाम | फीस |
History – | 200 रुपए |
Biology – | 200 रुपए |
Geography – | 200 रुपए |
Indian Polity – | 200 रुपए |
World Map – | 200 रुपए |
Math Group D – | 99 रुपए |
Map+Atls+Globe – | 200 रुपए |
Math test – | 51 रुपए |
Math Foundation Previous – | 399 रुपए |
Advance Math – | 99 रुपए |
Railway Special – | 499 रुपए |
खान सर से जुड़ी कुछ खास बातें – Khan Sir Biography
चलिए अब हम Khan Sir Biography in Hindi के आगे के पोस्ट में इनसे जुड़ी कुछ रोचक तथ्य के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है……..
- खान सर काफी गुस्से में होने के बावजूद भी अपने पढ़ाई में अपना 100 प्रतिशत दिया। वे हमेशा अपने फ्रेंड्स के साथ ही रहना ज्यादा पसंद करते थे।
- छात्र संग की वजह से खान सर को कॉलेज के दौरान पुलिस ने तीन बार गिरफ्तार किया था।
- खान सर अनाथ बच्चों के लिए एक अनाथालय की भी शुरुआत किया है। वही ऐसे छात्र जिनका कोई नहीं है, उन्हें खान सर मुफ्त में ही पढ़ाया करते हैं।
- खान सर को चुनौती लेने में काफी मजा आता है और वे हमेशा चैलेंज को एक्सेप्ट करते है।
- यूट्यूब चैनल पर इनके हर वीडियो वायरल होते हैं।
खान सर का इनकम और व्यवसाय – Khan Sir Biography
तो चलिए अब जान लेते है कि खान सर का इनकम और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी के बारे में, जो कि इस प्रकार है……..
पैसे कमाने का स्त्रोत – | यूट्यूब, ऑनलाइन कोचीन, मोबाइल एप |
फेमस – | YouTube |
महीने की इनकम – | 1 से 5 लाख रुपए तक |
Net worth – | 2 करोड़ के आस पास |
निष्कर्ष –
आशा करता हूं कि आपको हमारा Khan Sir Biography in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको खान सर के जीवन परिचय से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। उम्मीद करता हूं कि आप हमारे आज के इस खान सर के पोस्ट से पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। यदि आपको हमारे आज के इस खान सर के पोस्ट को पढ़कर कोई भी सवाल करना है, तो उसके लिए आप कमेंट कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आए, तो शेयर जरूर करें।
FAQ – Khan Sir Biography
Q1. खान सर का जन्म कहां हुआ था ?
जानकारी के मुताबिक, खान सर का जन्म गोरखपुर यूपी में हुआ था।
Q2. खान सर की मंथली कमाई कितनी होगी ?
खान सर की मंथली कमाई 1 से 5 लाख रुपए तक के आस पास है।
Q3. खान सर का रियल नाम क्या है ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, खान सर का रियल नाम फैसल खान है।
#storybehindsuccess #story_behind_success
Khan sir is a great teacher
jaya ek bahut achhi sadhvi hai
Jaya mem is too good lady
Ok
Khan Sir is a great motivational man.
Bohot achha hai
Khan Sir एक बहुत अच्छे अध्यापक हैं।
A great teacher.
खान सर को चुनौती लेने में काफी मजा आता है और वे हमेशा चैलेंज को एक्सेप्ट करते है
Great teacher to teach
Good teacher
Good sir